हौसलों की उड़ान

  • 18.4k
  • 1
  • 2.3k

हौसलों की उड़ान : हरीश कुमार ‘अमित’ कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझ जैसी अनपढ़ स्त्री को भी देश के राष्ट्रपति महोदय के हाथों पुरस्कार पाने का गौरव मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ. मुझे यानी कि कृष्णा को राष्ट्रपति महोदय ने नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया. अपनी पिछली ज़िन्दगी के बारे में सोचती हूँ तो लगता है कि मैं तो कुछ भी नहीं थी, पर मेरी कोशिशों ने, मेरे आत्मबल ने और मेरी कभी हार न मानने की प्रवृत्ति ने ही मुझे इस मुकाम तक पहुँचाने में मदद की.