डिअर क्रश - दो लम्हे

(102)
  • 13.8k
  • 20
  • 2.7k

सबकी परीक्षाएं हो चुकी थी, कॉलेज का आखिरी दिन...आखिरी प्रेक्टिकल खत्म होने के बाद सभी एक दूसरे को याद करने ....मिलते रहने के वादे कर रहे थे।मैं उसके ओर मेरे सुंदर ख्वाब बुनने में लगा हुआ था।दुआ कुबूल हुई और वो सामने से ही आ गई।मुझे लगा आज वो मेरा हाथ थाम कर बैठेगी पर बड़ी घबराई सी आई वो।"हम हमेशा साथ ही रहेंगे ना.." उसकी आंखें भर आईं थी।"हाँ ....हमेशा.." मैंने उसका हाथ थामकर पास बैठाते हुए कहा । और पास बैठते ही वो मुझसे लिपट गई ।होने को तो वो बिल्कुल शान्त थी,,पर उसके आंसू मेरे दिल को