प्रेम का एक अवगुण-- जलन

(13)
  • 15.8k
  • 2
  • 2.5k

"तुम को जलन हो सकती है क्या " जब अरूण ने पूछा तो सुजाता अवाक् थी ।"अरे, ये भी कैसा प्रश्न है जलन होने के लिए भी तो वजह होनी चाहिए ना ।चलो अच्छा ! तुमको लगता है कि मैं किसी रचनाकार की कविता पर उकेरो छंदों की नक्काशी पर जलभुन गयी और मैंने तुम्हें हँसकर इशारा भी किया तो क्या तुमने वजह के छोर को ढूढ़ने की कोशिश की ?या उँगलियों को फँसाकर ढीली ढाली लीव इट वाली मुद्रा में खड़े होकर तुम मुझे ही प्रश्न बनाकर मुझ पर प्रश्न दागने लगे " सुजाता ने कंधो को उचकाते हुए