भारत माँँ का वीर सपूत : आदित्य विक्रम पेठिया

  • 6.6k
  • 1.1k

1971 के भारत-पाक युद्ध जोकि एक सैन्य संघर्ष था में सक्रिय भूमिका निभाते हुए 5 दिसंबर 1971 को फ्लाइट लेफ्टिनेंट आदित्य विक्रम पेठिया पश्चिमी सेक्टर में लीडर के रूप में नियुक्त हुए थे । अपने देश की रक्षा के लिए उन्होंने पाकिस्तान की भूमि पर जाकर शत्रु सेना की टैंक ले जाती हुई दो रेलगाड़ियों को ध्वस्त किया था ।अंत में उनका विमान क्षतिग्रस्त हो गया था और दुश्मन देश की सेना के हाथों पड़कर उन्होंने अनेक यातनाएँँ भोगी । 8 मई 1972 को 5 माह 3 दिन 8 घंटे बाद स्वदेश लौट आए । अपनी इस वीरता के लिए के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा वीरता चक्र से सम्मानित किया गया । वॉइस एयर मार्शल आदित्य विक्रम पेठिया 30 सितंबर 2001 में सेवानिवृत्त हुए। आदित्य विक्रम पेठिया जी की 1971 की युद्ध संबंधी रोंगटे खड़े कर देने वाली अनकही रोचक और मार्मिक कहानी आपके समक्ष प्रस्तुत है ।