चिनहट की लड़ाई और रेज़िडेंसी की घेराबंदी

  • 12.9k
  • 1.7k

सन 1856 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने अवध की रियासत पर कब्ज़ा कर उसके नवाब वाजिद अली शाह को गिरफ्तार कर कलकत्ता भेज दिया। अवध की प्रजा अंग्रेज़ों के इस फैसले से खुश नहीं थी। जनता में अंग्रेज़ों के लिए अविश्वास का भाव बढ़ रहा था। आखिरकार 10 मई 1857 को मेरठ छावनी में बगावत की आग भड़क उठी। उसके बाद तो कई छावनियों में बगावत आरंभ हो गई। यह आग दिन पर दिन बढ़ने लगी। इसी समय अंग्रेज़ी सेना व विद्रोहियों के बीच लखनऊ के निकट चिनहट नामक जगह पर एक युद्ध लड़ा गया। यह युद्ध बहुत निर्णायक युद्ध था।