सत्य हरिश्चन्द्र - 4

  • 16.7k
  • 4k

स्थान: दक्षिण, स्मशान, नदी, पीपल का बड़ा पेड़, चिता, मुरदे, कौए, सियार, कुत्ते, हड्डी, इत्यादि। कम्मल ओढ़े और एक मोटा लट्ठ लिए हुए राजा हरिश्चन्द्र फिरते दिखाई पड़ते हैं। ह. : (लम्बी सांस लेकर) हाय! अब जन्म भर यही दुख भोगना पड़ेगा। जाति दास चंडाल की, घर घनघोर मसान। कफन खसोटी को करम, सबही एक समान ।।