सत्य हरिश्चन्द्र - 2

  • 21.9k
  • 2
  • 4.3k

स्थान राजा हरिश्चन्द्र का राजभवन। रानी शैव्या1 बैठी हैं और एक सहेली2 बगल में खड़ी है। रा. : अरी? आज मैंने ऐसे बुरे-बुरे सपने देखे हैं कि जब से सो के उठी हूं कलेजा कांप रहा है। भगवान् कुसल करे। स. : महाराज के पुन्य प्रताप से सब कुसल ही होगी आप कुछ चिन्ता न करें। भला क्या सपना देखा है मैं भी सुनूँ? रा. : महाराज को तो मैंने सारे अंग में भस्म लगाए देखा है और अपने को बाल खोले, और (आँखों में आँसू भर कर) रोहितास्व को देखा है कि उसे सांप काट गया है।