निकिता

(81)
  • 7.1k
  • 28
  • 1.7k

निकिता प्रतीक्षा कर रही थी कि युवक को होश आए, वह कुछ अपने व अपनों के बारे में बताए तो उनको सूचित करके अस्पताल बुला लिया जाए। क्योंकि उसके पास से ऐसा कोई भी समान नहीं मिला था जो उसकी जानकारी दे पाता, जेब में कुछ रुपए और एक मोबाइल फोन जो बुरी तरह टूट चुका था।