सुशीला की मृत्यु

  • 6.5k
  • 955

अँधेरा हो चला था और सारे गृह में शोकमय और भयावह सन्नाटा छा गया था रोने वाले रो तो रहे थे पर कंठ बाँध बाँध कर लोग आपस में बातें भी कर रहे थे पर दबी आवाज़ में सुशीला भूमि पर पड़ी हुई थी वह सुकुमार अंग जो कभी माता के अंग में पला, कभी प्रेमांक में प्रौढ़ा, तो कभी फूलों की सेज पर सोया इस समय भूमि पर पड़ा हुआ था अभी तक नाड़ी मंद मंद गति से चल रही थी मुंशीजी शोक और निराशा मग्न हो कर उसके सर की और बैठे हुए थे अकस्मात ही उसने अपना सर उठाया और मुंशीजी के...