शूद्र

(8.6k)
  • 31.4k
  • 2
  • 6k

जब भी स्त्रियाँ उससे पूछती की मंगरू तुम्हें छोड़ कर क्यों चले गये? तो गौरी जवाब देती की कोई मर्द ससुराल में कब तक पड़ा रहता है? जब देश परदेस से चार पैसे कमाने का मौका मिले तो मर्द अपना काम न करना क्यों पसंद नहीं करेंगे? अगर ऐसा नहीं करेंगे तो मान मरजादा का निर्वाह कैसे होगा? जब कोई उससे पूछता की फिर मंगरू उसको चिठ्ठी या पत्र क्यों नहीं लिखता तो वो हंस कर बोलती की वो खुद का पता ठिकाना बताने से डरते हैं क्यूंकि उनको पता है की अगर पता दिया तो मैं उनके सर पर आ कर खड़ी हो जाउंगी परन्तु एक दिन जब किसी सहेली ने पूछा की...