बिना खंजर के हत्यारे! - National Story Competition –Jan

(14)
  • 9.5k
  • 1
  • 2.1k

आज के युग में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आपस में जुड़े रहना पसन्द करते हैं। व्यक्तिगत रूप से मिलना जुलना कम हो गया, जिस कारण वे सच्ची संवेदनाओं को महसूस करने में असफल रहते हैं। सोशल मीडिया के द्वारा आपस में आडम्बर से भरे संदेश भेज कर झुठी सहानुभूति व प्रेम परोसा जा रहा है। इसका अनुभव तब होता है, जब वे किसी संकट में फंस जाते है। सोशल मीडिया हमें आपस में जोड़कर भी शायद तोड़ रहा है।