प्रतीति

  • 6.9k
  • 1
  • 1.6k

मदारी अपने चारो तरफ घेरा बनाए खड़ी तमाशाई भीड़ को देखा तो अपना डमरू जोर-जोर से बजाने लगा. कुछ समय तक डमरू बजाने के पश्चात मदारी को जब महसूस हुआ कि अधिकांश तमाशाई का ध्यान उसकी तरफ आकृष्ट हो गया तब जमूरा को संबोधित किया और उससे पूछा,"जमूरा, गौर से देखकर बताओ कि भीड़ में वास्तव में कैसे-कैसे लोगबाग पधारे हैं?"