सच्चे प्यार की कहानी

(60)
  • 22k
  • 7
  • 4.7k

ये कहानी एक ऐसी लड़की की है जो बचपन से ही एक आत्मा के कैद में रहती है ,दरअसल उस लड़की की पैदाइश एक रहस्मय जगह पर हुई थी और वो जगह रहस्मय इसलिए थी क्यूंकि वहां पर किसी की अधूरी मोहब्बत दफ़न हुई थी और जब ये लड़की उस रहस्मय जगह पर जन्म लेती है तब से वो अधूरी मोहब्बत फिर से शुरू हो जाती है.