होली बाद नमाज़

  • 5.9k
  • 1.7k

तभी भीड़ में से एक सवाल और हुआ, “ये रंग आपको जहन्नुम में ले जाएँगे.” अब अहद को गुस्सा आने लगा, क्योंकि उससे सवाल करने वाले जाहिल लोग थे, जिन्हें ख़ुद जन्नत और जहन्नुम के बारे में ठीक से पता नहीं है, वो उसे जहन्नुम में भेज रहे थे, सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उसके हाथ-पैरों में रंग लगा हुआ है. फिर भी अहद ने अपने गुस्से को पीकर बात का जवाब बात से ही देना ठीक समझा. वैसे भी, क़ुरआन झगड़े को जितना हो सके, टालने की नसीहत देता है.