हमे तुमसे प्यार है - 7 - आप एक डेविल है Harshali द्वारा प्रेम कथाएँ में हिंदी पीडीएफ हमे तुमसे प्यार है - 7 - आप एक डेविल है (4) 1.6k 2.6k कुछ ही देर में रेवा गहरी नींद मैं सो गई । Anay ने अपने हाथ को रेवा के हाथो से छुडाया और रूम के बाहर चला गया। करीबन आधे घंटे बाद रेवा की आंख खुली । उसने अपनी आंखे मसलते हुए पूरे कमरे को देखा लेकिन वहा अनय नही था । "ये अनय भी ना मुझे बोलते है की पूरे विला मैं भटकती रहती हो और अब आधी रात को खुद भटकती आत्मा की तरह भटक रहे है !" रेवा बड़बड़ाई वो उठी और अनय को ढूंढते ढूंढते रूम के बाहर चली गई।तभी उसने देखा की अनय हॉल मैं अपने हाथो मैं गन लिए गुस्से से सभी बॉडीगार्ड्स को घूरे जा रहा था। अनय की आंखो मैं गुस्सा साफ साफ दिख रहा था । अनय – तुम सब लोग कर क्या रहे थे जब वो अंदर आया !😠 रेवा के चिल्लाने की आवाज किसी तक नही गई ? आधे लोग बाहर बेहोश पड़े हुए थे और जो होश मैं है उन्हे भी होश नही था !😠 अगर उसने रेवा को कुछ कर लिया होता तो ? कहा था मैने कोई भी गड़बड़ नही होनी चाहिए। तुम सबका कैरलेस होना आज कितना महंगा पड़ जाता मुझे अंदाजा भी है! सजा तो मिलनी चाहिए ! अनय ने कहा और गन का निशाना सामने खड़े एक bodyguard पर लगाया । सर प्लीज आगे से ऐसी गलती नही होगी , 😥हम अलर्ट थे सर लेकिन पता नही फिर भी कैसे ... उस बॉडीगार्ड की बात को काटते हुए अनय ने चिल्लाते हुए कहा – जस्ट शट अप , कोई मेरे साथ जबान लड़ाए ये मुझे पसंद नही । रेवा ये सब देखकर इतनी डर चुकी थी उसके आंखो से आसू बहने लगे । अनय का ये रूप वो पहली बार देख रही थी। उसने हिम्मत की और अपने कदम हॉल की और बढ़ा दिए।अनय ने निशाना लगाया और गोली चलाई । नही अनय रुकिए... रेवा ने बीच में आते हुए कहा और वो गोली सीधे रेवा के कंधे पर जा लगी। रेवा दर्द से कराह उठी और नीचे जमीन पर गिर गई। उसके कंधे से खून बहने लगा वो दर्द मैं तड़प रही थी । अनय को अभी भी ये किसी बुरे सपने जैसा लग रहा था। अनय को अपनी आंखो पर विश्वास ही नही हो रहा था। रेवा दर्द से कराह रही थी। अनय रेवा के पास गया और उसका सिर अपने गोद मैं रखते हुए कहा – रेवा तुम ..पागल लड़की .. एंबुलेंस को फोन करो जल्दी से ! अनय ने चिल्लाते हुए कहा । गोली की आवाज से बाकी के सर्वेंट्स भी नीचे हॉल मैं आ गए। सर दीदी को गोली कैसे लगी ? एक सर्वेंट ने पूछा। अनय ने सवाल को इग्नोर किया और रेवा की और देखने लगा।रेवा की आंखे अब धीरे धीरे बंद हो रही थी। अनय ने रेवा के गालों को छूते हुए कहा – रेवा देखो अपनी आंखे मत बंद करना प्लीज , खुली रखना अपनी आंखे ! रेवा ने अनय की आंखो मैं देखते हुए कहा – आप इनकी जान लेना चाहते है अनय सीरियसली ! कोई इतना सेलफिश कैसे हो सकता है ! आपके सीने मैं सच मैं दिल नही है ! कोई किसकी जान लेता है क्या ! रेवा अपनी आधी खुली आंखों से ये सब धीमी आवाज मैं बोले जा रही थी। शांत रहो तुम पहले बिलकुल चुप , तुम्हे अपनी आंखे खुली रखना है मुंह नही अनय ने कहा । कुछ ही पलों मैं वहा एम्बुलेंस आती है । कुछ घंटों बाद हॉस्पिटल में : डॉक्टर अब रेवा कैसी है ? ठीक तो है ना ? कोई टेंशन की बात तो नहीं है ना ? अनय ने पूछा। नो नो टेंशन वाली कोई बात नही है लेकिन हा उसे कंप्लीट रेस्ट की जरूरत है ! कंप्लीट बेड रेस्ट मेरे हिसाब से एक दिन और उसे हॉस्पिटल में रहने दीजिए उसके बाद आप उसे घर ले जा सकते है डॉक्टर ने कहा और वहा से चले गए ।अनय अंदर रेवा के पास गया और चेयर पर बैठकर उसे एक टक देखने लगा। रेवा अभी भी बेहोश थी । रेवा को इस हालत मैं देखकर अनय को बहुत बुरा लग रहा था । "सच मैं पागल है ये बीच मैं आने की क्या जरूरत थी ! वो भी उस बॉडीगार्ड के लिए जिसे ये जानती तक नही ! कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है ! आज मेरी वजह से इसे चोट पहुंची अगर इसे कुछ हो जाता ना तो मैं खुद को कभी माफ नहीं कर पाता" अनय खुद से ही बाते कर रहा था। तभी अनय को एक जानी पहचानी आवाज सुनाई दी । अनय ....रेवा ने अपनी आंधी खुली आंखों के साथ कहा। कैसा लग रहा है अब ? अनय ने पूछा । हम्मम रेवा ने कहा और अपना मुंह दूसरी और फिर लिया। अनय की नजर रेवा के कंधे पर गई जहा उसे गोली लगी हुई थी। वो बस उस घाव को एक टक देखे जा रहा था। रेवा ने बिना अनय की ओर देखे कहा – आप एक नंबर के पत्थर दिल इंसान है , डेविल है आप डेविल जो मासूम लोगो की जान लेता है ! अगर आपका मन अभी भरा ना हो तो २/४ गोलियां मारकर ऊपर भेज दीजिए मुझे ! रेवा ने गुस्से से कहा । तुम शांत नही रहे सकती क्या कुछ देर ? खुद की हालत देखी है कैसी है ! इस हालत मैं भी तुम्हे मुझ से झगड़ना है ? कहा से आती है इतनी एनर्जी तुम्हे ? अनय ने रेवा के सिर के नीचे पिलो रखते हुए कहा। आप मेरी चिंता ना ही करे तो अच्छा है आपने ही ये दर्द दिया है मुझे ! आज आपकी वजह से मैं यहां हूं और इतना दर्द सहे रही हूं समझे आप , मुझे आपसे कोई बात ही नही करनी ! रेवा ने मुंह बनाते हुए कहा और अपनी आंखे बंद कर दी। ‹ पिछला प्रकरणहमे तुमसे प्यार है - 6 - रेवा की जान को खतरा › अगला प्रकरणहमे तुमसे प्यार है - 8 - तुम्हारा दिल मेरे लिए धड़कने लगा है Download Our App रेट व् टिपण्णी करें टिपण्णी भेजें Larry Patel 2 महीना पहले Indu Beniwal 2 महीना पहले ketuk patel 2 महीना पहले Preeti G 3 महीना पहले अन्य रसप्रद विकल्प लघुकथा आध्यात्मिक कथा उपन्यास प्रकरण प्रेरक कथा क्लासिक कहानियां बाल कथाएँ हास्य कथाएं पत्रिका कविता यात्रा विशेष महिला विशेष नाटक प्रेम कथाएँ जासूसी कहानी सामाजिक कहानियां रोमांचक कहानियाँ मानवीय विज्ञान मनोविज्ञान स्वास्थ्य जीवनी पकाने की विधि पत्र डरावनी कहानी फिल्म समीक्षा पौराणिक कथा पुस्तक समीक्षाएं थ्रिलर कल्पित-विज्ञान व्यापार खेल जानवरों ज्योतिष शास्त्र विज्ञान कुछ भी Harshali फॉलो उपन्यास Harshali द्वारा हिंदी प्रेम कथाएँ कुल प्रकरण : 21 शेयर करे आपको पसंद आएंगी हमे तुमसे प्यार है - 1 द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 2 - हॉट अनय द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 3 - नजदीकियां द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 4 - i hate him द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 5 - फ़िक्र द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 6 - रेवा की जान को खतरा द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 8 - तुम्हारा दिल मेरे लिए धड़कने लगा है द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 9 - मेरी आंखे पढ़ना भी आता है तुम्हे? द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 10 - रेवा की खूबसूरती द्वारा Harshali हमे तुमसे प्यार है - 11 - पार्टी द्वारा Harshali