अपने बॉयफ्रेंड प्रतिक को लगातार कॉल करके भी कोई रेस्पॉन्स ना मिलने पर 22 साल की नैना उससे मिलने उसके बॉयफ्रेंड के फार्म हाउस पर चली गयी। नैना के पास फार्म हाउस की एक्स्ट्रा चाबी उसे प्रतिक ने ही दिया था, तो नैना ने उस चाबी से फार्म हाउस का दरवाज़ा खोला और सीधा प्रतिक के रूम के तरफ बढ़ने लगी और खुदसे कहने लगी। नैना: अजीब है, बहार उसका कार खड़ी है रूम का लाइट जल रहा है, मतलब इधर ही है प्रतिक तो फिर मेरे कोल्स का जवाब क्यू नही दे रहा।

1

Humsafar - 1

अपने बॉयफ्रेंड प्रतिक को लगातार कॉल करके भी कोई रेस्पॉन्स ना मिलने पर 22 साल की नैना उससे मिलने बॉयफ्रेंड के फार्म हाउस पर चली गयी। नैना के पास फार्म हाउस की एक्स्ट्रा चाबी उसे प्रतिक ने ही दिया था, तो नैना ने उस चाबी से फार्म हाउस का दरवाज़ा खोला और सीधा प्रतिक के रूम के तरफ बढ़ने लगी और खुदसे कहने लगी।नैना: अजीब है, बहार उसका कार खड़ी है रूम का लाइट जल रहा है, मतलब इधर ही है प्रतिक तो फिर मेरे कोल्स का जवाब क्यू नही दे रहा।रूम का दरवाज़ा खुला था तो वह रूम ...और पढ़े

2

Humsafar - 2

और मैं तुझे लिख कर दे सकती हूं कि तुझे बहुत पसंद आएगा इतना की तुम शादी के लिए नहीं करोगी मेरी बच्ची। अच्छा सुन तू अभी अपने कमरे में जा वहां पर देखना तेरे कपड़े रखे है वह भी लड़का ने ही भेजा है। अभी मैं चलती हूं हां बहुत काम पड़ा है उन्हें देखने होंगे।यह कहके मामी जी बहा से चली गयी।नैना: लेकिन.…....नैना लाचार होकर अपने कमरे में चली गई, उसे समझ नहीं आ रहा था वह अभी क्या करेगी उसने शादी के लिए हामी भारी है लेकिन ऐसे अचानक!आज सगाई परसों शादी और तो और लड़के ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प