मुहब्बत की अनोखी दास्तान

(2)
  • 9.2k
  • 1
  • 5k

( इश्क इबादत [ Tales of the Heart] ) मिलते हैं कहानी के नये केरेक्टर से-------- कहानी के नायक से-------- रुद्र प्रताप सिंह--- शिव और सिद्धि का बेटा . नायिका--------- काशी राणावत ---- शाति राणावत की पोती . एक सरल और सुलझी हुई लड़की है बहुत खूबसूरत है . कमर तक आते लम्बे काले घने बाल . बडी बड़ी आँखे, गुलाब की पंखुड़ियों के जैसे होंठ, आकर्षक कद काठी, लंबाई 5 फीट 6 इंच रंग गोरा . काशी की जिंदगी बहुत ज्यादा दुखभरी रही है। बचपन में एक कार एक्सीडेंट में उनकी डेथ हो चुकी थी और उसके बाद काशी अपने चाचा चाची और दादी के साथ रहती है। चाचा चाची और उनकी बेटी श्रेया काशी को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है . उसकी चाचू से दिन भर सुनाती रहती है उसकी चाची ने चाचा जी ने उसे घर में बस उसकी दादी मां के वजह से ही रखा हुआ है क्योंकि अगर वो काशी के साथ कोई बदतमीजी करते या फिर काशी को घर से बाहार निकालने की कोशिश करते तो काशी की दादी शांति राणावत अपनी जायदाद से उनको बेदखल कर देती ।चाचा चाची ने उसे बस इसलिए अपने साथ रखते थे वह शांति राणावत की दौलत को पास सके .

1

मुहब्बत की अनोखी दास्तान - भाग 1

मुहब्बत की अनोखी दास्तान (A day of love) Episode 1 ( इश्क इबादत [ Tales of the Heart] ) हैं कहानी के नये केरेक्टर से-------- कहानी के नायक से-------- रुद्र प्रताप सिंह--- शिव और सिद्धि का बेटा . नायिका--------- काशी राणावत ---- शाति राणावत की पोती . एक सरल और सुलझी हुई लड़की है बहुत खूबसूरत है . कमर तक आते लम्बे काले घने बाल . बडी बड़ी आँखे, गुलाब की पंखुड़ियों के जैसे होंठ, आकर्षक कद काठी, लंबाई 5 फीट 6 इंच रंग गोरा . काशी की जिंदगी बहुत ज्यादा दुखभरी रही है। बचपन में एक कार एक्सीडेंट ...और पढ़े

2

मुहब्बत की अनोखी दास्तान - भाग 2

मुहब्बत की अनोखी दास्तान (A day of love) Episode 2 ( इश्क इबादत [ Tales of the Heart] ) आगे गृह प्रवेश हो चुका था सभी लोग अंदर आए तो सिद्धि ने निधि को कहा कि वह काशी को रूद्र के रूम में लेकर जाए . निधि काशी को लेकर रुद्र के रूम में चली गई । काशी रूम में पहुंची तो उसने देखा कि उस रूम को बेहद अच्छे तरीके से सजाया गया है । रूम में तीन बड़ी-बड़ी फोटो है लगाई गई है । एक फोटो मैं रूद्र अकेले पोज दिए हुए ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प