चचेरी

(1.2k)
  • 8.4k
  • 2.2k

कहानियां पहले की तरह जन्म लेती रहती हैं।बुद्ध भगवान ने तीन स्थितियों में आदमी को देखा और उनका मन संसार से विरक्त हो गया।इसी तरह लोगों का मन आसक्त भी हो जाता है। शेरू उच्च शिक्षा प्राप्त कर तदर्थ नौकरी करने लगा। तदर्थ नौकरी शादी का अवसर ले आयी।शादी हो गयी और एक साल बाद तदर्थ नौकरी छूट गयी।अब शेरू ससुराल में पत्नी के साथ रहने लगा।ससुर की नौकरी पर सब पलने लगे।उनके ही सिगरेट और कमीज भी प्रयोग करने लगा।इसी बीच एक बच्चे का बाप भी बन गया।