जिनको प्रेम नहीं करना था

  • 4.6k
  • 1.1k

जिनको प्रेम नहीं करना था - सुरेन्द्र रघुवंशी नाम- सुरेन्द्र रघुवंशी पिता-श्री हरिसिंह रघुवंशी माता-श्रीमति कमलादेवी रघुवंशी जन्म- 2 अप्रैल सन 1972 गनिहारी , जिला अशोकनगर मध्यप्रदेश में शिक्षा- हिंदी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर । आकाश वाणी और दूरदर्शन से काव्य पाठ देश की प्रमुख समकालीन साहित्यिक पत्रिकाओं समकालीन जनमत , कथाबिम्ब , कथन , अक्षरा , वसुधा , युद्धरत आम आदमी , हंस , गुडिया , वागर्थ , साक्षात्कार , अब , कादम्बिनी , दस्तावेज , काव्यम , प्रगतिशील आकल्प सदानीरा समावर्तन एवं वेब पत्रिकाओं वेबदुनिया , कृत्या सहित देश की तमाम प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कविताएँ , कहानी, आलोचना प्रकाशित । मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा जमीन जितना काव्य संकलन प्रकाशित दूसरा काव्य संकलन स्त्री में समुद्र तीसरा काव्य संकलन पिरामिड में हम शीघ्र प्रकाश्य। शिक्षक आन्दोलन से गहरा जुडाव विभिन्न जन आन्दोलनों में सक्रिय भागीदारी अपने नेतृत्व में मध्य प्रदेश में 11000 - सरकारी शिक्षकों की सर्वोच्च न्यायालय के माध्यम से नियुक्ति । मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत । विभिन्न सामाजिक और मानवीय सरोकारों के विषयों पर विभिन्न मंचों से व्याख्यान । कुछ कविताओं का अंग्रेजी और फिलीपीनी टेगालोग भाषा एवं मराठी , गुजराती एवं मलयालम आदि भारतीय भाषाओँ में अनुवाद । कविता कोष में कविताएँ शामिल । हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम और नवभारत क्रॉनिकल का संयुक्त बोल्ट अवार्ड । एयर इंडिया का रैंक अवार्ड । मानवाधिकार जन निगरानी समिति में रास्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्य । प्रांतीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक उत्थान संघ जनवादी लेखक संघ में प्रांतीय संयुक्त सचिव (म. प्र.) एडमिन सम्पादक- सृजन पक्ष -वाट्स एप दैनिक एवं फेसबुक साहित्यिक पत्रिका जनवादी लेखक संघ - फेसबुक साहित्यिक पत्रिका जनपक्ष - फेसबुक साहित्यिक ग्रुप संपर्क -महात्मा बाड़े के पीछे , टीचर्स कॉलोनी अशोक नगर मध्य प्रदेश, 473331 । मोबाईल 09926625886 email-surendraganihari@gmail.com srijanpaksh@gmail.com •