आइना सच नही बोलता - 8

(46)
  • 11.4k
  • 5
  • 2.6k

“ कैसी लगी आपको “ “ क्या “ स्वर जैसे कहीं दूर से आया हो “ मेरी अंग्रेजी जानते हैं इन पांच महीनो से मैंने अपनी अंग्रेजी पर खूब काम किया , ढेरों किताबे पढ़ी और खुद को आपके जोड़ का बनाने का प्रयास किया । कैसा रहा “ “क्या “ “ मेरा प्रयास “ “ रद्दियास्टिक “ दीपक चिल्लाते हुए उसके छिटक कर दूर हो गए “ क्या !!!! आप ही तो चाहते थे की ……” “ चाहता था लेकिन खुद को नीचा दिखाकर नही , क्या समझती हो खुद को , गंवार …, मैंने तो पढ़ने के लिये इजाज़त दे दी थी ना फिर वहां जाकर ये सब ड्रामा क्यों रचा पांच महीनो से मैडम अंग्रेजी पढ़ रही हैं...घर वाले और मैं समझ रहे हैं की तुम मेरे लिए …. हूँ …