गुजरात के लोग उत्सवप्रिय होते है, उनके साथ जुडे हुए उत्सव और खानपान की चीजो समेत काफी चीजे एसी है जो कि राष्ट्रीय एवं आंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हुई है. हांडवा, ढोकला, खांडवी, फाफडा, जलेबी और खिचडी जैसे कई खाद्य पदार्थ की कल्पना गुजराती के बगैर न ही की जा सक्ती. गुजराती व्यक्ति जहां भी जाता है अपने संस्कार, संस्कृति के साथ वहां के लोगो के साथ घुलमिल जाते है. फिल्म एवं आजकल टी.वी. की दुनिया में गुजरात और गुजराती की कहानी सफलता का एक पर्याय बन चूकी है. आओ, जाने क्या विशेषता है उत्सवप्रिय गुजराती की.