7 जून पर विशेष :— बुंदेलखंड का महानायक :— छत्रसाल मृत्युंजय दीक्षित भारत की धरती वीरों की धरती है। भारत का कोई भी भूभाग ऐसा नहीं है जहां पर किसी न किसी वीर योद्धा व महापुरूष ने समय के अनुसार जन्म न लिया हो। ऐसा ही एक हिस्सा उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र है जो आज सूखे की चपेट से कराह रहा है और किसान तथा आम जनता तड़प रही है। लेकिन देश की नेतानगरी इसी सूखे को लेकर राजनीति चमका रही है। सूखे के कारण बंजर बन चुकी बंुंदेलखंड की धरती किसी जमाने में मालामाल थी और सैन्यशक्ति का