किडनी ट्रांसप्लांटेशन एक सर्जिकल प्रोसीजर है. इसमें र¨गग्रस्त किडनी को निकालकर स्वस्थ किडनी प्रतिस्थापित किया जाता है और नयी किडनी तुरंत काम करने लगती है.कई बार कुछ सप्ताह का समय लग सकता है.यह एक लाईफ सेविंग सर्जरी है. किडनी बिना मरीज का जीवित रहना मुश्किल है. इसका मुख्य काम रक्त से यूरिक एसिड तथा दूसरे विषैले पदार्थों को फिल्टर कर बाहर निकाल रक्त का शुद्धिकरण करना है. बीमारी की स्थिति में रक्त का शुद्धिकरण प्रभावित होता है और विषैले तथा हानिकारक पदार्थ बाहर नहीं निकल पाते. समय पर इलाज नहीं कराया गया तो जीवन के लिए खतरा बन जाता है.