BARIATRIC SURGERY

  • 9.9k
  • 3
  • 2.3k

गंभीर रूप से म¨टापा तथा उससे ह¨ने वाली बीमारिय¨ं से परेशान लोगों के लिए की जानेवाली सर्जरी को बेरियाट्रिक सर्जरी या वेटलास सर्जरी कहते हैं.यह एक लाईफ अल्टरिंग डिसीजन है.क्योंकि सर्जरी के बाद इंसान केा लाइफ स्टाइल में आमूलचूल परिवर्तन करना पड़ता है. फ्रांस,इंगलैंड,नीदरलैंड,बेल्जियम,इटली,जर्मनी,अस्ट्रिया,स्पेन,तर्की,लेबनान,इजराइल,हांगकांग,ताइवान,अस्ट्रेलिया कोस्टारिका, कोलंबिया की तुलना में भारत में यह सर्जरी ज्यादा संख्या में इसलिए हो रही है क्योंकि यहां के बेरियाट्रिक सर्जन काफी दक्ष और कुशल माने जाते हैं. दूसरा कारण काॅस्ट इफेक्टिवनेस भी है. दूसरे विकसित देशों की तुलना में यहां आधे खर्चे पर यह सर्जरी बेहतर तरीके से हो जाती है.इसीलिए दुनियाभर से काफी संख्या में मरीज इस आॅपरेशन के लिए भारत आ रहे हैं.