नीले पानियों की शायराना हरारत

  • 5.7k
  • 1.4k

न्यूज़ीलैंड उत्तरी और दक्षिणी द्वीपों में बँटा है राजधानी विलिंग्टन उत्तरी न्यूज़ीलैंड मेंहै और इस समय हम दक्षिणी द्वीप पर जा रहे हैं जो पेसिफिक महासागर से घिरा है इस महासागर का पूर्वी तटवर्ती इलाका काईकोरा कहलाता है जो मछलियों के मीटिंग प्लेसनाम से प्रसिद्ध है गहरे समुद्र से व्हेल, डॉल्फिन, सील आदि निकलकर उथले पानी में आती हैं तट पर पेंग्विनों का झुंड विचरता है समुद्र बेहद खूबसूरत है हरा, नीला और सफेद पानियों से भरा झागदार लहरों वाला ज़्यादातर चट्टानें हैं तट पर कहीं सिलेटी, कहीं काली, कहीं एकदम चिकनी ग्रेनाइट जैसी पीछे साल के ज्यादातर महीनों में बर्फ़ से ढँके पर्वत शिखर हैं जिन पर बादल लेटे रहते हैं तटवर्ती इलाकों में उगी अल्पाइन वनस्पति सहित पूरा माहौल ऐसा जादुई संसार रचता है कि पर्यटक खिंचे चले आते हैं काईकोरा का बहुत बड़ा हिस्सा घने जंगलों, जंगली जानवर और रंगबिरंगी चिड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध है