MEDICAL TOURISM IN INDIA

  • 9.1k
  • 1
  • 2.1k

इंडस्ट्री चेंबर एसोचैम की माने तो भारत में मेडिकल टूरिस्ट का विस्तार तेजी से हो रहा है.इंडस्ट्री की एक रिपोर्ट के अनुसार सन् 2008 में लगभग 50 लाख विदेशी भारत में अपना इलाज कराने आये थे.आलम यह है कि 2011 में विदेशी सैलानियों की संख्या जहां 980 मिलियन थी वह 2015 में बढ़कर 1.8 बिलियन हो गई. भारत सरकार की मिनिस्ट्री आॅफ टूरिज्म के आंकड़ों के अनुसार भारत में विदेशियों की रफ्तार 2009 में जहां 2.2 फीसदी थी वह 2010 में बढकर 2.7 फीसदी हो गई. और इसकी संख्या 15 फीसदी की दर से बड़ी तेजी से बढ रही है.और दस मिलियन नये जाॅब के द्वार खुलने जा रहे हैं.