DAY CARE SURGERY

  • 11.6k
  • 2.9k

चिकित्सा विज्ञान की इस एकदम नई विधि में सेलेक्टेड मरीज की सर्जरी कर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है. इसमें इमरजेंसी और कंप्लीकेटेड सर्जरी नही की जाती. इसीलिए यह प्लांड सर्जरी कहलाती है. यह डे-केयर सर्जरी, एंबुलेटरी सर्जरी, वन-डे सर्जरी, डेर्ढरी, डे केश सर्जरी, मेजर-माइनर एंबुलेटरी सर्जरी, डे आवर्स सर्जरी, इन एंड आउट सर्जरी आदि नामों से भी जानी जाती है. इस सर्जरी के बाद मरीज जल्दी चलने-फिरने लगता है और अपने काम पर लौट जाता है.