चाँद की आँख से झरा द्वीप मॉरीशस

  • 8.1k
  • 1.8k

भारत में अंग्रेज़ों के शासनकाल में भारतीयों द्वारा बसाया गया खूबसूरत द्वीप है मॉरीशस। बिहार और उत्तरप्रदेश से पत्थरों से भरे इस द्वीप को अपने खून पसीने से सींचकर भारतीयों ने आज दुनिया के नक्शे में खूबसूरत कहलाए जाने वाले द्वीपों की कडी में मॉरीशस को स्थान दिलाया। मॉरीशस को जानिये इस यात्रा संस्मरण से।