भारत के महान विदूषक

(13)
  • 14.4k
  • 4
  • 2.5k

हंसना हंसाना हमारे जनमानस के स्वभाव का हिस्सा है। इसलिए इतिहास में हमें ऐसे हंसोड़ नायक मिलते हैं जो हंसने-हंसाने के अलावा जीवन से जुड़ी सीख भी देते रहे हैं। एक तरफ तेनालीराम हैं, तो दूसरी तरफ बीरबल। पूर्वी भारत में गोनू झा और गोपाल भांड रहे हैं। इनके जीवन के बारे में जानकारी और इनके कुछ किस्से इस किताब में दिए गए हैं।