Avadh ke vilupt sthan

  • 5.6k
  • 1
  • 914

लखनऊ अवध,लक्ष्मणपुरी,लखनावती. आदि नामों से जाना जाता था इस अवध की संस्कृति , हिन्दू-मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी धर्मो के दर्शन होते थे यहाँ की तहजीब, सभ्यता, संस्कृति,संगीत, रंग-मंच दंगल, पतंग बाजी, आदि अनेको परम्पराओ में विश्व-विख्यात रहा हे इसी क्रम में हमारे लखनऊ के आस-पास ऐसे ऐतिहासिक स्थान रहे हे जो की लखनऊ के ऐतिहासिक धरोहर थे, चाहे वह ऐतिहासिक इमारत हो. चाहे पार्क हो,चाहे छवि गृह हो चाहे मोहल्ले हो प्रस्तुत हे उन स्थानो की एक ज़लक जिन स्थानो की पहचान समाप्त हो रहे हे ओर विलुप्त की और बढ़ रहे हे