अजब गजब हिंदुस्तान

  • 8.7k
  • 3
  • 2k

सीकर राजस्थान के रशीदपुरा खोरी रेलवे स्टेशन भारत का सबसे अनोखा स्टेशन है। रेलवे की बजाय गांव वाले ही इसकी देखभाल करते है। यहां रेलवे का कोई भी वेतनधारी अधिकारी या कर्मचारी नहीं है, फिर भी यहां रोजाना दर्जनों ट्रेनें रुकती हैं।. यात्रियों के लिए टिकट भी कटती हैं और पैसा भी रेलवे के खाते में जमा भी होता है।