बड़े दिल वाला - भाग - 8

  • 300
  • 213

अभी तक आपने पढ़ा कि अनन्या शादी के बाद भी वीर के प्रेम में उलझी रही और अनुराग की गलती खोजने की कोशिश करती रही। अंततः वह बहाना बनाकर अपने मायके जाने की बात कहकर सीधे वीर के घर पहुँची, जहाँ भावुक मिलन के बीच वह अचानक असहज होकर उससे अलग हो गई। अब इसके आगे- वीर को इतना उतावला होता देखकर अनन्या ने नाराज़ होते हुए कहा, "वीर, यह क्या ...? मैं कैसी हूँ ...? वहाँ मुझे कोई तकलीफ तो नहीं है? यह सब पूछने की तुमने ज़रूरत नहीं समझी और सीधे सेक्स करने के लिए उतावले हो गए।"