रॉ एजेंट सीजन 1 - 9

  • 378
  • 108

सुबह का समय था अजय सिंह और विजय डोभाल दोनों इंतजार कर रहे थे ,तभी अन्दर एक महिला आती है उसके पैरो को आवाज सुन कर दोनो खड़े हो जाते है ।महिला ___ चलिए आपको मैडम ने भुलाया है ,दोनो एक दूसरे के मुंह की तरफ देखते है और उस के पीछे पीछे चल देते है ,अजय सिंह (धीरे से) आज शाम को केसे भी करके हमे यहा से बाहर जाना है और सरदार भूपसिंह से मिलना है ।विजय ढोभल ___शाम तो अभी दूर है ,उससे पहले यहां के नाटक तो देख ले , देखे आगे क्या होता है ,,