गुमनाम - एपिसोड 2

अविनाश नहीं जानता था कि उसके मन में अनामिका के लिए जो है वो क्या है! कुछ तो वो डरता था और कुछ उसके पिता की दुश्मनी अनामिका के पिता से होने के कारण भी वो इस बात को खुद पर ज़ाहिर नहीं होने देना चाहता था। लेकिन अनामिका! वो अपनी भावनाओं को लेकर जागृत भी थी और मुखर भी। उसे एहसास था कि अविनाश के मन में भी उसके लिए वही है लेकिन वो कह नहीं पा रहा है! लेकिन उसे इस बात का फ़र्क नहीं पड़ता था कि अविनाश ही पहल करे! उसका मानना था कि जब लड़का-लड़की के