रहस्यों की परछाई - 9

(260)
  • 1.9k
  • 960

Episode 9: रहस्यमयी डायरी और मौत का पीछासुरंग काँप रही थी। ऊपर से पत्थर गिर रहे थे और धूल का गुबार हर जगह छा गया था।आरव और नैना हाँफते हुए passage से भाग रहे थे। उनके हाथ में वही पुरानी diary थी—society का सबसे forbidden secret।“जल्दी करो, आरव! अगर ये रास्ता बंद हो गया तो हम यहीं जिंदा दफ़न हो जाएँगे,” नैना चिल्लाई।आरव ने उसकी बाँह पकड़ी और दोनों आखिरी पत्थर गिरने से पहले ही passage से बाहर निकल गए।वे ज़मीन पर गिर पड़े, धूल और पसीने से भीगे हुए। लेकिन उनके चेहरे पर एक अजीब-सी चमक थी—क्योंकि उनके हाथ