दगाबाज विरासत - भाग 6

  • 2.7k
  • 1.2k

दगाबाज विरासत भाग 6 आदित्य की मौत को एक महीना बीत चुका था। घर में मातम तो था, लेकिन ज़िंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही थी। परिवार अपने सामान्य दिनों में लौट रहा था, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि अब कोई पुलिस उनके दरवाज़े पर आएगी। तभी एक सुबह, एसीपी विक्रम आहूजा अपनी टीम के साथ अचानक मेहरा बंगले में दाखिल हुए। उनके चेहरे पर कोई भावना नहीं थी, लेकिन उनकी आँखों में एक अलग सी चमक थी। मैं एसीपी विक्रम आहूजा। मुझे आप सभी परिवार के सदस्यों से कुछ ज़रूरी बात करनी है, विक्रम ने अपनी गंभीर आवाज़ में कहा।मृणालिनी, दादी,