शब्दों का सच्चा सौदागर - 1

(523)
  • 3.2k
  • 1.1k

अनजान शख्स सूचना :– इस रचना के सभी पात्र काल्पनिक है इस रचना का किसी के जीवन से कोई ताल्लुक नहीं है अगर किसी के जीवन से इसका ताल्लुक होना प्रतीत होता है तो यह मात्र एक संयोग होगा।नीला एक चायवाले से किसी का पता पूछ रही थी। "भैया, यहां राघव जी कहा रहा रहते है?"(चायवाला हंसकर बोलता है) "आप भी आ गई। आप भी उस सिरफिरे से मिलना चाहती है..., बगलवाली सीढ़ी ऊपर जाइए वही एक बंद कोठी में रहता है, जाइए जाइए आप भी मिल लीजिए।"नीला एक 24 वर्षीय पत्रकार है उसने अपनी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन अभी जल्दी ही