बिनाशकारी शौर्य कमल का हमला जैसे ही उस विशाल आंख तक पहुँचे, एक ज़बरदस्त शॉकवेब उठा। शक्तिशाली धमाको ने खाली जगह को हिला कर रख दिया, और उससे निकलने वाली शॉकवेब इतनी तेज़ थी कि आसानी से किसी नौ सितारा बिद्वान को खत्म कर सकती थी। इस अस्थिर स्थान के टुकड़े-टुकड़े हो गए, और धीरे-धीरे एक अंधकारमय खालीपन मानो रौशनी मे उभारने लगा।"कमबख्त इंसान! इस सम्राट को तुम इसकी कीमत चुकाओगे!" विशाल आँखों से खून की कुछ बूँदें टपकी जो शांत वातावरण में बेहद डरावनी लग रही थीं। उसकी गुस्से से भरी चीखें इस बात का संकेत थीं कि वो