BTH (Behind The Hill) - 10

  • 405
  • 141

अपने सामने मौत खड़ी देख कर गिल क्रिस्ट के पास गिड़गिड़ाने के अलावा और कोई चारा नहीं था। वह जान की भीख मांगने लगा और बेहतरी बातें बनाई ताकि बेला के दिल में रहम आ जाएं, उसने अपने परिवार और अपने बच्चों की क़सम दी और कहा के उसे माफ कर दिया जाए उसे अपनी गलती का पछतावा भी है। ये सब सुन कर बेला ने कुछ पल के लिए बंदूक नीचे कर लिया और वोही खड़ी आठ साल पहले के दरिंदगी को याद करने लगी। उसके आंखों के सामने 2x speed में वो वक़्त फिल्म की तरह चलने लगा