सुबह का समय, राणा जिम का बेसमेंट, सिद्धांत और राहुल बातें करते हुए उन सीढियों पर पहुंच चुके थे जहां से सिद्धांत वहां आया था । सिद्धांत ने साइड में लगा एक बटन दबा दिया जिससे वो टाइल फिर से अपनी जगह से हट गया और वो बाहर आ गया लेकिन राहुल उसके साथ नहीं आया । वो दूसरे रास्ते से आने वाला था । सिद्धांत जैसे ही स्टोर रूम से बाहर आया, उसके सामने वो चेहरा था जिसे देख कर ही सिद्धांत चिढ़ उठता था । जी हां, इस वक्त निशा उसके सामने एक चेयर पर बैठी हुई