नागेंद्र - भाग 14

  • 1.1k
  • 492

नगेंद्र ने नीलमणि के बताएं रास्ते पर जाकर देखा तो वहां पर कुछ लोग खड़ा खोद रहे थे और वहां पर सांपों की बलि देने वाले थे।वह लोग सांपों के ऊपर केरोसिन डालकर उन्हें जिंदा जलाने वाले थे लेकिन नगेंद्र ने यह सब कुछ रोक लिया। लेकिन उसे इस बात का पता नहीं चला कि यह सब क्यों हो रहा था। अब वह वापस घर की तरफ आ रहा था लेकिन उसे कुछ आवाज आई इसलिए वह अपनी जगह पर रुक गया। वह ध्यान से रास्ते की तरफ देख रहा था कि तभी उसे किसी घोड़े की आवाज आई। देखते ही