अलौकिक शक्तियाँ

  • 1.5k
  • 1
  • 522

अलौकिक शक्तियाँ यह बात बिल्कुल भी समझ से परे है कि देश प्रगति की राह पर है या दिन-ब-दिन पीछे हटता जा रहा है शायद आधुनिक विज्ञान का विस्तार ही प्रथम मानव के पुनर्जन्म के बीजारोपण का कारण है.. यदि नहीं तो क्या है.. क्या यह हजारों वर्षों से चली आ रही हमारी आस्था प्रणाली को नकार कर हमारी माँ को नकारना नहीं है सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक श्री सरकार का तर्क है कि हमारा महाकाव्य महाभारत एक कल्पना के अलावा और कुछ नहीं है.. प्रोफ़ेसर शंकलिया की राय में यद्यपि महाभारत अतीत के इतिहास में किसी समय में हुआ हो सकता