The Vampire Hunter - 4

  • 2k
  • 732

अध्याय 4: वैम्पायर की मुठभेड़अलेक्स, नील, और रॉकी जंगल के घने अंधकार से बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे। उनकी सांसें तेज थीं, और उनका दिल इतनी जोर से धड़क रहा था जैसे वह उनके सीने से बाहर निकलने वाला हो। हर तरफ पेड़ों की सरसराहट और दूर से आती अजीब आवाजें उन्हें और ज्यादा डराने लगी थीं। अचानक, उनकी राह में एक भयानक छाया उभरी। पहले तो वो सिर्फ अंधेरे का हिस्सा लग रहा था, लेकिन जैसे-जैसे वो पास आया, उसका रूप और भी खौफनाक होता गया। उसकी आंखें सूरज की तरहा लाल चमक रही थीं, और उसके