शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल - पार्ट 37

  • 405
  • 108

"शुभम - कहीं दीप जले कहीं दिल"(३७)डाक्टर शुभम पर बेटी प्रांजल का मैसेज आता है प्रांजल और उसकी सहेली आने वाले हैं।अब आगे ये मैसेज पढ़कर डॉक्टर शुभम को थोड़ी हंसी आ गई.डॉक्टर शुभम सोचने लगे...बेटी की पढ़ाई के बाद साथ में रहने का कम मौका मिला था।अब जब मौका मिला है तो बेटी के मन की बातें भी पूछनीं पड़ेगी। पहले भी साथ में रहते थे लेकिन इस बार कुछ अलग सा लगता है । अब अगले साल उसका आखिरी साल है, अगर उसे आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाना होगा तो वह करेगी उसे इसके लिए भी तैयार रहना