उलझन"कल शाम हुआ क्या था? भविष्य के लिए मुझे विस्तार से बताओ।" कवच ने अपनी नियति को अब भी सीने से लगाकर रखे था।कमरे में हल्की बीप की आवाज़ गूँजी जिसपर वृषाली का ध्यान नहीं गया।उसने उसे थोड़ा पीछे हटाकर कहा, "मैं अब ठीक हूँ। राज ने मुझ पर तब हमला किया जब मैं विषय के साथ वीडियो कॉल पर थी। उसने मुझे लैपटॉप पर फेंक दिया और मुझे काले रंग का कुछ पीने पर मजबूर किया। आपके बताने के बाद पता चला कि यह मुझे एक दिन के लिए गूंगा बनाने वाला कोई काला पानी था।", उसने उसे शिकायत