बन्धन प्यार का - 33

और नरेश,हिना और मीरा स्वामी नारायण मंदिर के लिये निकल लिये थे।मेट्रो में उसे आवाज सुनाई पड़ी,"हाय हिना"हिना ने आवाज की दिशा में मुड़कर देखा था"अरे नजमा तू।""कहाँ जा रही है।और ये कौन है?""यह मेरी सास,"हिना परिचय कराते हुए बोली,"मेरे पति नरेश""तूने शादी कर ली और बताया भी नही।पार्टी की बचत कर ली,"नजमा बोली,"पति कहाँ से है?""भारतभारत का नाम सुनते ही हिना आंखे फाड़कर हिना को आश्चर्य से देखने लगी"ऐसे क्या देख रही हो?"हिना बोली,"एक हिन्दू से शादी की है।""वो भी हिंदुस्तानी से।""हाँ।तू बता तेरे शौहर कैसे है?तेरा भी तो निकाह हो गया था।""और साल भर के अंदर तलाक भी