ईस्वी सन का नववर्ष का शुभारंभ दिन बुधवार पहली जनवरी से हो चुका है बिता वर्ष अब स्मरण की धरोहरों में सम्मिलित हो चुका है ।नववर्ष का मूलांक के अनुसार वर्ष 2025 ईस्वी सन के 21 वी सदी में प्रवेश के प्रथम वर्ष जैसा होगा ऐसा मेरी गणना का स्प्ष्ट मत है इसका तातपर्य यह कत्तई नही कि युग समय काल 25 वर्ष पीछे चला जायेगा इसका अर्थ यह है कि नववर्ष -2025 की संभावनाएं ठीक वैसी ही है जैसा सम्पूर्ण विश्व समाज 21वी सदी के प्रथम ईस्वी सन में प्रवेश के समय था यदि यह कहा जाय कि काल