उजाले की ओर –संस्मरण

  • 480
  • 135

============== स्नेहिल नमस्कार  प्रिय पाठक मित्रों       हाल ही में क्रिसमस का त्योहार गया है। हम सब इस त्योहार के बारे में अधिक जान सकें, इससे संबंधित एक अच्छा, सूचना पूर्ण लेख प्राप्त हुआ है। उसे मैं सब मित्रों के लिए साझा कर रही हूँ। आशा है आप सबको इससे कई नवीन जानकारी प्राप्त होंगी।  हर साल 25 दिसंबर को ईसाई धर्म के प्रवर्तक ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है । लोग घरों में  क्रिसमस ट्री को सजाते हैं। इसे काफी शुभ माना जाता है। लेकिन क्‍या आपने कभी सोचा कि आखिर क्रिसमस ट्री का