पतंग उड़ायें पर सावधानी से पतंगबाज़ी का मौसम आ रहा है .यूँ तो पतंग उड़ाना महज एक खेल और मनोरंजन का साधन है जिसमें कम खर्च में भरपूर आनंद है .दूसरों की पतंग काट कर हमारा बहुत खुश होना स्वाभाविक बात है . देखा जाय तो पतंग उड़ाने में उम्र की सीमा आड़े नहीं आती है , इसे बच्चों से ले कर बूढ़े तक सभी उम्र के लोग उड़ाते हैं . पतंगबाजी सिर्फ एक