महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर शत शत नमन ?

  • 354
  • 111

महाराजा सूरजमल नाम है उस राजा का, जिसने मुगलों को दिन में तारे दिखाए:----राजस्थान की रेतीली जमीन में चाहे अनाज की पैदावार भले ही कम होती रही हो, पर इस भूमि पर वीरों की पैदावार सदा ही बढ़ोतरी से हुई है। अपने पराक्रम और शौर्य के बल पर इन वीर योद्धाओं ने राजस्थान के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष का नाम समय-समय पर रोशन किया है......महाराजा सूरजमल का जन्म 13 फरवरी 1707 में सिनसिनवार जाट राजा बदन सिंह के घर हुआ। यह इतिहास की वही तारीख है, जिस दिन हिन्दुस्तान के बादशाह औरंगजेब की मृत्यु हुई थी। मुगलों के आक्रमण का मुंह